CP1 लडकियां जल्दी हो जाती हैं मैच्योर,क्यूं! - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

लडकियां जल्दी हो जाती हैं मैच्योर,क्यूं!

published: 21-12-2013

नई दिल्ली। कहावत है कि लडकियां अपने हमउम्र लडकों की तुलना में जल्द मैच्योर यानी परिपक्व हो जाती हैं। इस कहावत की अब पुष्टि हो गई है। न्यू कैसल यूनिवर्सिटी के शोध में वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया है कि लडकियों का दिमाग कैसे लडकों की अपेक्षा तेजी से विकसित होता है। यह शोध सेरेब्रल कोर्टेक्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोध के मुताबिक वैज्ञानिकों का मानना है कि मानव की उम्र बढने के साथ-साथ दिमाग का आकार कम होता है जिससे इसकी कोशिकाएं अधिक योजनागत तरीके से कार्य करती हैं। दिमाग में यह परिवर्तन लडकियों में 10 की उम्र से ही शुरू हो जाता है जबकि पुरूषों में यह 20 साल के बाद शुरू होता है। करीब 121 किशोरों पर किए गए इस शोध में चार से लेकर 40 वर्ष के प्रतिभागियों पर अध्ययन किया गया है। शोधकर्ता डॉ मार्कस केजर के अनुसार लडकों और लडकियों के दिमाग में होने वाला परिवर्तन उनकी सीखने और समझने की प्रक्रिया को प्रभावित करता है। यही वजह है कि लडकियां अल्प वय में ही लडकों से अधिक समझदार हो जाती हैं।  

English Summary: girls mature faster than boys: new study confirms
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved