CP1 जबरन शादी से बचायेगा मोबाइल - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

जबरन शादी से बचायेगा मोबाइल

published: 07-03-2013

दिल्ली- आप जानते है ब्रिटेन में जबरन शादी की समस्या कितनी हो रही है इससे तो बहां की सरकार भी बहुत परेशान हो रही है और उनके लिए यह सिरदर्दी बन गयी है। ब्रिटेन से ज्यादा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से आये लोग इसके शिकार हो रहे हैं। इस परेशानी से निपटारा पाने के लिये एक नया कदम उठाया गया है। इसके तहत एक नया स्मार्टफोन ऎप्लीकेशन फ्रीडम लांच किया गया है। यह जबरदस्ती शादी के संभावित शिकारों को बचाएगी। इस नये ऎप्लीकेशन को सरकार की तरफ से अनुदान मिला है। एक रिर्पोट के द्वारा जारी किये गये आंकडों के मुताबिक, 16 से 25 साल की उम्र के युवाओं को सबसे अधिक खतरा है। नये ऎप्लीकेशन को तैयार करने वाली फ्रीडम चैरिटी की फाउंडर ने कहा कि ऎप्लीकेशन तक पहुंचते ही यूजर जीवन-रक्षक मदद पाने से सिर्फ दो क्लिक दूर होगा। इसे जबरन शादी के मुद्दे को लेकर देखभर में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। तो अब मोबाइल से बच कर रहना पडेगा कोई भी किसी से उसकी मर्जी के खिलाफ जाके शादी नहीं कर पायेगां।

Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved