CP1 चौंकिए मत, कान में खिला फूल - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

चौंकिए मत, कान में खिला फूल

published: 23-12-2013

आपने सुंदर फूलों को खिलते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी के कान में फूल उगते हुऎ देखा है। आपको सुनकर थोडा अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है।  एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि चीन में एक लडकी के कानों में फूल खिलने की चौंकाने वाली बात सामने आई है और डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। इस फूल का नाम डैन्डेलियोन्स है इसके बारे में कहा जाता है कि यह कही भी खिल जाता है। अब तो इस बात का प्रमाण भी मिल गया है। इसे हिंदी में सिंहपर्णी नाम से जाना जाता है। इंडिया के ग्रामीण इलाकों में इसी फूल को कुकरौंधा भी कहते है। बीजिंग में एक डॉक्टर गु किंगलोंग के पास 16 महीने की रानरान को कान की परेशानी के लिए लाया गया। तब डॉक्टर ने बच्ची के कान में फूल खिलने की बात बताई। डॉक्टरों ने सर्जरी करके फूल को निकाल दिया है। संभव है कि इस फूल का बीज बच्ची के कान में गिर गया होगा और विकसित फूल बन गया। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। चीन में ही एक महिला के कान से छोटे कीटों का ढेर निकाला गया था।

English Summary: Flowers bloomed in the ear
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved