CP1 इन हसीनाओं को सर्च करोगे तो फसोगे... - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

इन हसीनाओं को सर्च करोगे तो फसोगे...

published: 20-09-2013

अगर आप हॉलीवुड की इन हसिनाओं को इंटरनेट पर सर्च करते है तो आपको ध्यान रखना होगा कहीं आप सेलिब्रिज को सर्च करने के चक्कर में अपने कम्प्यूटर को बीमार कर बैठे। आपके कम्प्यूटर का मालवेयर से संक्रमित होना पक्का है। कम्प्यूटर सुरक्षा कंपनी McAfee ने ऑनलाइन सर्च के लिए हॉलीवुड अभिनेत्री लिली कोलिन्स को सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी माना है। एक ताजा अध्ययन में इस बात खुलासा हुआ है कि अगर आप लिली कोलिन्स के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो वायरस वाले वेबसाइट पर लैंड करने का 14.5 फीसदी खतरा है। ऎसा होने पर साइबर अपराधी आपके पासवर्ड और अन्य गोपनीय जानकारियां हासिल कर सकते हैं। कम्प्यूटर सुरक्षा कंपनी McAfee इस विषय पर हर साल अध्ययन करती है और नतीजे प्रकाशित करती है। कंपनी ने 2012 में "हैरी पॉटर" की स्टार एमा वाटसन को टॉप पर रखा था। इस स्टडी के मुताबिक कनाडाई पॉप स्टार एवरिल लेविने "खतरनाक हस्तियों" की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और इनका नाम टाइप करने पर वायरस वाले वेबसाइट पर लैंड करने का खतरा 12.7 फीसदी है। अमेरिका की "स्वीटहार्ट" के तौर पर मशहूर अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। अगर आप इंटरनेट पर सैंड्रा बुलॉक का नाम टाइप करते हैं तो वायरस वाले वेबसाइट पर लैंड करने का खतरा 10.8 फीसदी है।

English Summary: McAfee, Lily Collins, Dangerous Celebrity, Research, Study
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved