CP1 बैटरी में चीनी, खूब चलेगा स्मार्टफोन! - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

बैटरी में चीनी, खूब चलेगा स्मार्टफोन!

published: 02-03-2014

न्यूयार्क। जल्द ही ऎसी बैटरी बाजार में होगी जिसमें चीनी के प्रयोग से स्मार्ट फोन को 10 दिन तक ऊर्जा मिलती रहेगी। इस तरह की बायो-बैटरी शीघ्र ही वास्तविकता बनने वाली है। अमेरिका में वर्जीनिया टेक के नाम से मशहूर वर्जीनिया पोलिटेक्निक एवं स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने नई बायो बैटरी की अभिकल्पना की है जो भार के अनुपात में ज्यादा सक्षम है। इसकी क्षमता अधिकांश इलेक्ट्रानिक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले लीथियम आयन बैटरी के मुकाबले कहीं ज्यादा है। एक बायो बैटरी चीनी को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकती है। यह ठीक हमारे चयापचय की तरह काम करती है और इलेक्ट्रान उत्सर्जित करते हुए चीनी को कार्बन डाइआक्साइड एवं पानी में विघटित कर देती है। वर्जीनिया टेक में अनुसंधान करने वाले झिगुआंग झू ने कहा,लीथियम आयन बैटरी आपके फोन में केवल एक दिन काम कर सकती है। भविष्य में इसमें चीनी का प्रयोग ईंधन के रूप में होगा। उसके बाद फोन 10 दिनों तक काम करेगा। नई बायो बैटरी चीनी को पूरी तरह ऊर्जा में परिवर्तित करेगी जिसका मतलब है कि इसमें पूर्व की बायो बैटरी के मुकाबले कहीं ज्यादा शक्ति होगी और यह आम लीथियम आयन बैटरियों के मुकाबले अधिक चार्ज हो सकेगी।  

English Summary: bio batteries: use of sugar in lithium batteries to boost power
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved