CP1 यहां पीते है चूहे के बच्चे की शराब - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

यहां पीते है चूहे के बच्चे की शराब

published: 19-06-2013

आमतौर पर सेहतमंद रहने के लिए हम जूस, दूध पीते हैं लेकिन यहां चूहे के बच्चों को पीने का चलन है। चौंकिए नहीं कोरिया और चीन में चूहों के बच्चे को पीने का चलन है। बेबी माइस वाइन नाम से मिलने वाला ये पेय इन देशों में शौक से पिया जाता है। यहां के लोग इसे हेल्थ टॉनिक के रूप में पीते हैं। चूहे के इन बच्चों को पैदा होते ही इनकी मां से अलग कर दिया जाता है। अभी इनकी आंख तक भी नहीं खुली होती है और इन्हें जिंदा वाइन की बोतल में भर दिया जाता है। इसके बाद इस बोतल को कुछ दिनों के लिए ऎसे ही छोड दिया है और किण्वन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाइन ग्लासेज में सर्व किया जाता है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन सर्व करने के दौरान ग्लास में जितने चूहे के बच्चे मिलते हैं, उतना ही अच्छा माना जाता है। शौकीन लोग वाइन के घूंटों के साथ इन नवजात चूहों को निगलते हैं। चीन और कोरिया में ऎसा माना जाता है कि बेबी माइस वाइन पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है और इससे कोई भी हेल्थ टॉनिक पीने जितना ही फायदा होता है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved