CP1 गधी के दूध में कुछ तो है खास, तभी तो... - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

गधी के दूध में कुछ तो है खास, तभी तो...

published: 30-12-2013

आप ये सुन कर हैरान तो हो रहे होगें की भला ऎसा क्या है इस गधी के दूध में जो ये इतना महंगा मिल रहा है और उस पर लोग पागल हुऎ जा रहें है इसे खरीदने के लिये। कुछ तो बात है तभी तो ये इतना खास है। मादा गधी के दूध की पोषण क्वॉलिटी जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इन खूबियों के ही चलते आंध्र के तटीय इलाकों में इन दिनों गधी का दूध 2000 रूपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है और फिर भी खरीदने वालों की लाइन लगी रहती है। हालांकि बताया जा रहा है कि मादा गधे के दूध की महिमा कोई नई नहीं है। कहा जाता है कि मिस्त्र की राजकुमारी क्लियोपेट्रा की खूबसूरती का राज गधे का दूध ही था। आंध्र प्रदेश के तेलंगाना और कोस्टल इलाके में राज्य विभाजन को लेकर गतिरोध इन दिनों चरम पर है। लेकिन, इस तनाव के बीच भी बंजारों का एक ग्रूप उत्तरी तेलंगाना इलाके से गधों के झुंड के साथ कोस्टल इलाके में आया है। बंजारों के इस गू्रप का बिजनस चर्चा का विषय है। कोस्टल इलाके में मादा गधों के दूध काफी हाई कीमत लेकर बाजार में बेचा जा रहा हैं। बंजारों के इस ग्रूप का दावा है गधे का दूध नवजात शिशुओं की सेहत के लिए जबर्दस्त है। ये बताया जाता है कि गधी का दूध नवजात बच्चों के लिये काफी गुणकारी होता है और ये बच्चों को संास और अस्थमा की समस्यों के लिए रामबाण दवा का काम करता है।

English Summary: female donkey milk is something special
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved