CP1 शरीर में पानी की थोडी सी भी कमी बदल सकती है आपका मिजाज - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

शरीर में पानी की थोडी सी भी कमी बदल सकती है आपका मिजाज

published: 20-02-2012

एक शोध में पता चला है कि शरीर में पानी की मामूली सी कमी भी आपका मिजाज बदल सकती है। अध्ययन में पता चला कि शरीर में 1.5 फीसद जल कम होने पर दिमाग व शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। शोध के दौरान महिलाएं पानी की थोडी सी मात्रा की कमी से ज्यादा प्रभावित हुई। पानी से मिजाज का स्तर, ऊर्जा का स्तर और सही तरीके से सोचने की क्षमता बदलती है। शोधकर्ताओं के अनुसार जब आप अपने आपे से बाहर हों तो पानी आपको शांति दे सकता है। शरीर में पानी की थोडी भी कमी होने से मिजाज पर प्रतिकूल असर पड सकता है और महिलाओं में यह बात खासतौर पर देखी जाती है। शोध में पता चला कि जब तक शरीर में एक या दो प्रतिशत पानी की कमी नहीं होती तब तक हमे प्यास नहीं लगती। निर्जलीकरण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले दिमान के सोचने की शक्ति व शरीर पर असर पडना शुरू हो जाता है। शरीर में पानी की जरा सी भी मात्रा कम होने पर युवा महिलाओं ने सिर में दर्द, थकान व एकाग्रता की कमी की शिकायत होती है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved