CP1 चीन में है एक खतरनाक परंपरा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

चीन में है एक खतरनाक परंपरा

published: 25-09-2013

आपने सुना होगा कि चीन में कितनी परंपराऎ होती हैं। कुछ तो ऎसी होती है जिन को सुनकर डर लगने लगता है। चीन क्षेत्रफल में जितना बडा है उतना ही परम्परा के लिहाज से भी। चीन की तमाम परंपराओं में से एक परंपरा पांव बांधने की भी है। रिर्पाट के अनुसार, इस परंपरा के तहत बचपन में ही लडकियों के पैर बांध दिए जाते थे। ऎसा माना जाता था कि छोटे पांव वाली औरतें ज्यादा खुबसूरत होती हैं। इसके अलावा पांव को मोडकर इस तरह से बांधा जाता था कि पांव मुडा हुआ हो जाए।  हालांकि आधुनिक चीन में अब इस परंपरा का अस्तित्व खोता जा रहा है लेकिन इसका पालन करने वाली अंतिम महिला आज 102 साल की हो चुकी है। हैन कियाओनी वो अंतिम महिला हैं जिनके पैर बचपन में ही मोड दिए गए थे। इस परंपरा को लेकर चलने वाली वो अकेली महिला हैं। यूझियान की हैन के पैर दो साल की उम्र में ही बांध दिए गए थे, जिसकी वजह से वो उसी समय टूट गए थे। हैन बताती हैं कि उनकी मां उनके पैरों को मोटे कपडे से बांध देती थीं ताकि उनका पैर न बढे। लेकिन इसके बाद से वो करीब 6 महीने तक चल-फिर नहीं सकीं। चीन में से परम्परा काफी प्रचलित थी। चीन में इसे प्रभुत्व से जोडकर देखा जाता था। जिसके पैर जितने छोटे उतना बेहतर। पहली बार साल 1912 में इस प्रथा पर प्रतिबंध लगाया गया लेकिन कुछ लोग चोरी-छिपे अपने घरों में लडकियों के पैर बांधते थे। चीन में राज करने वाला लि यू एकबार डांस देखने पहुंचा था और वो उस डांसर के पैर देखकर सम्मोहित हो गया था। उस डांसर ने अपने पैर कपडे से बांध रखे थे। जिसके बाद से चीन में पैर बांधने की परंपरा शुरू हो गई।

English Summary: A dangerous precedent in China
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved