CP1 फेसबुक ने ऑक्यूलस को 12000 करोड रूपए में खरीदा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

फेसबुक ने ऑक्यूलस को 12000 करोड रूपए में खरीदा

published: 27-03-2014

वाशिंगटन। फेसबुक वर्चुअल प्लेटफॉर्म में आने की तैयारी में है। इसके लिए 12 हजार करोड में ऑकयूलस वीआर को खरीद लिया है। गेमिंग डिवाइस बनाने वाली ऑक्यूलस वीआर अब फेसबुक का हिस्सा बन जाएगी। यह डील फेसबुक को पीसी और मोबाइल के बाद वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर पहुंचा देगी। फेसबुक ने पहली बार किसी हार्डवेयर कंपनी को खरीदा है। मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीदने के करीब एक माह बाद ही फेसबुक ने अगले अधिग्रहण का एलान कर दिया है। इस बार फेसबुक ने गेमिंग के लिए वर्चुअल रियलिटी डिवाइस बनाने वाली फर्म ऑक्यूलस को खरीदने का समझौता किया है। यह सौदा दो अरब डॉलर में हुआ है। हार्डवेयर क्षेत्र में फेसबुक का यह पहला अधिग्रहण है। दो साल पुरानी ऑक्यूलस वर्चुअल रियलिटी गेमिंग बाजार की प्रमुख कंपनी है। यह हेडसेट किट ऑक्यूलर रिफ्ट और वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स बनाती है। सौदे के तहत फेसबुक 40 करोड डॉलर का भुगतान नकद में करेगी और बाकी 1.6 अरब डॉलर के शेयर देगी। फेसबुक के मुताबिक सोशल और कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल रियलिटी बाजार अगला ब़डा बाजार बनने जा रहा है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि मोबाइल आज का प्लेटफॉर्म है। हमें भविष्य के प्लेटफॉर्म के लिए भी तैयार रहना चाहिए। ऑक्यूलस के पास सोशल प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। यह कंपनी हमारे काम करने, गेम खेलने और कम्युनिकेशन के तरीकों में बदलाव लाने वाली है। फेसबुक द्वारा अधिग्रहण के बाद ऑक्यूलस का मुख्यालय कैलिफोर्निया में ही बना रहेगा। कंपनी ऑक्यूलस रिफ्ट भी बनाती रहेगी। शुरूआत में इसका मुख्य काम गेमिंग पर ही केंद्रित रहेगा, लेकिन बाद में फेसबुक इसमें कई नए काम जोडेगी। फेसबुक का मकसद वर्चुअल रियलिटी को एजुकेशन, स्पो&प्त8204;र्ट्स और मेडिकल जैसे नए क्षेत्रों में लाने का है। इस मामले में गूगल फेसबुक से आगे निकल रही

English Summary: Facebook has bought Rs 12000 crore to Okyuls
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved