मुंबई | हास्य कलाकार सुमुखी सुरेश 1,000 सीटर एकल प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं। यह कार्यक्रम बेंगलुरु के अंबेडकर भवन में होगा, जहां वह 25 मार्च को लाइव अपना नवीनतम स्टैंड-अप कॉमेडी स्पेशल 'होमोनल' प्रस्तुत करेंगी। अपने कॉमेडी स्पेशल के माध्यम से, वह 30 के बाद डेटिंग, हार्मोन, पीसीओएस, भारतीय टीवी शो और महत्वाकांक्षी, स्वतंत्र महिला होने की कीमत जैसे विषयों पर बात करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुमुखी ने कहा: मैं अपने पहले 1000-सीटर शो की घोषणा करते हुए बहुत खुश थी और अब टिकट तेजी से बिक रहे हैं, मैं घबरा गई हूं! इससे पहले मुझे ऐसा करने से किसी ने नहीं रोका लेकिन मुझे लगा कि मैं कभी भी इतने टिकट नहीं बेच सकती या एक हजार लोगों के लिए अपना एकल शो नहीं कर सकती। हालांकि, मुझे एहसास हुआ कि वे सिर्फ बहाने थे।
उन्होंने कहा: इसलिए जब मैंने इसे करने की हिम्मत जुटाई, तो पता चला कि इसे बेंगलुरु में होना है। मैंने अपने कॉमेडी जीवन की शुरूआत यहीं से द इंप्रूव के साथ की थी और घर से शुरूआत करना ही समझदारी थी। बेंगलुरु शो के अलावा, सुमुखी निकट भविष्य में चेन्नई और हैदराबाद के शहरों में 1,000 सीटर शो लाने की भी योजना बना रही है।(आईएएनएस)
माही विज कोविड पॉजिटिव, कहा- बच्चों से दूर रहना 'दिल तोड़ने वाला'
करुणा पांडे सहित पुष्पा इम्पॉसिबल के कलाकार पहुंचे इंदौर
वागले की दुनिया की वंदना तेज कमर दर्द के बावजूद क्या कैटरिंग का बड़ा ऑर्डर पूरा कर पाएगी?
Daily Horoscope