खेल पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम कर चुकी अभिनेत्री रिया शर्मा का कहना है कि वह अभी प्रेम संबंध में पड़ने की बजाय अपने काम पर ध्यान दे रही हैं। रिया इस समय ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ टीवी धारावाहिक में कनक राठी के किरदार में दिखाए दे रही हैं। रिया और धारावाहिक के सह-कलाकार मयंक अरोड़ा के बीच प्रेम संबंध से जुड़ी अटकलें लगाई जा रही थीं। मयंक अरोड़ा इस धारावाहिक में कनक राठी (रिया शर्मा) के भाई वेद राठी का किरदार निभा रहे हैं।
रिया ने एक बयान में कहा, ‘मयंक मेरे लिए एक मेंटर की तरह है। अभी मेरा करियर जिस पड़ाव पर है, मैं किसी तरह के प्रेम संबंध के बारे में नहीं सोच रही हूं। मैं केवल अपने काम पर ध्यान दे रही हूं और ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ के अपने किरदार पर।’
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
अभिनेत्री जयश्री ने पति, उनकी पूर्व प्रेमिका के साथ काम को लेकर खुलकर बात की
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिला नया 'नट्टू काका'
Daily Horoscope