हैदराबाद । अदिवी सेश की 'मेजर' काफी समय से चर्चा में है। तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू, ने इस बायोपिक फिल्म का निर्माण किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महेश की फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जीवन पर आधारित है।
महेश ने स्वीकार किया कि उन्हें कोविड काल में ओटीटी पर फिल्म को रिलीज करने के शानदार ऑफर मिले थे, लेकिन वह इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने पर अड़े थे।
स्टार नायक के अनुसार, फिल्म के नायक, सेश, भी बहुत स्पष्ट थे कि वह चाहते थे कि उनका हिंदी डेब्यू पूरे भारत में बड़े परदे पर रिलीज हो।
सेश ने फिल्म पर अथक परिश्रम किया है, और ट्रेलर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
'मेजर' 3 जून को स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। यह मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमलों पर आधारित है, जिसमें भयानक घटनाओं का ²श्य-दर-²श्य वर्णन है।
--आईएएनएस
ओडिशा की 'श्रेया लेंका' बनी 'कोरियाइ इंडस्ट्री' का हिस्सा
महेश मांजरेकर की बायोपिक में वीर सावरकर का किरदार निभाएंगे रणदीप हुड्डा
नुसरत भरुचा और अनुद सिंह ने जयपुर मे अपनी फिल्म जनहित में जारी का दिया एक जरूरी संदेश
Daily Horoscope