वर्ष 2021 अपनी समाप्ति की ओर है। समाप्ति से पूर्व यह वर्ष बॉक्स ऑफिस को कुछ उम्मीदें देकर जा रहा है। कोरोना के कारण बंद हुआ बॉलीवुड इस वर्ष सिर्फ 2 माह ही सफलता पूर्वक अपना कारोबार कर सका है। लेकिन यह सफलता आने वाले वर्ष की सफलता को बरकरार रखेगी इसकी गारंटी भी दे रहा है। आगामी वर्ष बॉक्स ऑफिस पर कई ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिनको देखकर लगता है बॉक्स ऑफिस कोविड-19 के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने में कामयाब होगा। आगामी वर्ष हर बड़े सितारे की फिल्म प्रदर्शित होगी लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनको लेकर अभी कोई संभावना व्यक्त नहीं की जा रही है। अभी तक इन फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की प्रदर्शन तिथि की कोई घोषणा भी नहीं की है। हालांकि वर्ष 2022 का हर बड़ा त्यौंहार दूसरे बड़े सितारों ने अपने नाम कर लिया है। इसके बावजूद बॉलीवुड के गलियारों में बहती हवाओं का कहना है कि जब इन फिल्मों की प्रदर्शन तिथि घोषित की जाएगी तो कई फिल्मों को अपनी प्रदर्शन तिथियाँ बदलनी पड़ेगी, क्योंकि वे किसी भी सूरत में इन फिल्मों से कोई टकराव नहीं चाहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आइए डालते हैं एक नजर उन फिल्मों पर जो बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ कई फिल्मों की तारीखों में हेरफेर कराएंगी—
मैं मेजर संदीप नहीं हो सकता, लेकिन मैं उनके माता-पिता का दूसरा बेटा हो सकता हूं : अदिवी सेश
वाराणसी में फ्लोटिंग एलईडी स्क्रीन पर रिलीज किया गया 'धाकड़' टाइटल सॉन्ग
अरमान मलिक का 'नखरे नखरे' वीडियो सॉन्ग हुआ रिलीज
Daily Horoscope