मुंबई । प्रतीक शर्मा के टीवी शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में नजर आ रही एक्ट्रेस स्वाति शाह ने अपने फैंस से वादा किया है कि वह इस शो के जरिए सभी का मनोरजंन करेगी। एक्ट्रेस का कहना है कि शो की कहानी बेहद प्यारी और रोमांटिक है। यह शो अपने टाइटल के नाम की तरह है। कहानी को देख हर कोई राधा और मोहन की तरह शो से प्यार करने लगेगा। कहानी में एक लड़की अपने मोहन की खुशियों के लिए लड़ाई लड़ती हुई नजर आएंगी। इस शो में दर्शकों के लिए कुछ खूबसूरत सरप्राइज भी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपनी भूमिका और शो के बारे में बात करते हुए, वह कहती है, मेरे चरित्र का नाम कादंबरी है, जो कम बोलती है, लेकिन जो कहती है, वो करके दिखाती है। वह एक प्यारी और देखभाल करने वाली मां है, जिसकी दुनिया उसके मोहन की खुशियों से जुड़ी हुई है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, स्टार प्लस के लिए मेरा आखिरी शो 'जिंदगी मेरे घर आना' था, जो दिसंबर 2021 में खत्म हो गया था। जिसके बाद मैंने 3 महीने का ब्रेक लिया। अगर दर्शक किसी किरदार को पसंद करते हैं, तो वे इसे हमेशा याद रखते हैं।
अलग भूमिका को लेकर एक्ट्रेस कहती हैं, एक अभिनेता के रूप में, हर शो उनके लिए नई चुनौतियां लेकर आता है, जो इन चुनौतियों को पार कर लेता है, वह सफलता की राहों में आगे बढ़ता जाता है।
--आईएएनएस
कप्तान संजू ने दिवंगत शेन वार्न की यादों को ताजा किया
साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने दादा एनटी रामा राव को दी श्रद्धांजलि
पॉप सिंगर निक जोनास अपनी बेटी मालती के लिए गाते हैं पुराने गाने
Daily Horoscope