मुंबई | सीढ़ी से गिरने से चोट लगने के बाद पाश्र्व गायक जुबिन नौटियाल फिलहाल आराम फरमा रहे हैं। जुबिन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि वह ब्रेक पर हैं। उन्होंने लिखा, "रिकवरी ब्रेक। आप लोगों से जल्द ही मिलते हैं।" 1 दिसंबर को, जुबिन नौटियाल एक इमारत की सीढ़ी से गिरकर घायल हो गए थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान पढ़ा, "एक इमारत की सीढ़ी से गिरने के बाद गायक ने अपनी कोहनी तोड़ दी, अपनी पसलियों को तोड़ दिया और अपने सिर को चोट पहुंचाई।"
"दुर्घटना के बाद जुबिन के दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा। उन्हें सलाह दी गई है कि वह अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करें।"
गायक जुबिन को 'रातां लम्बियां', 'लुट गए', 'हमनवा मेरे', और 'तुझे कितने चाहने लगे हम', 'तुम ही आना' और 'बेवफा तेरा मौसम चेहरा' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है।
--आईएएनएस
दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, हालत स्थिर
रावण की भूमिका में नजर आ सकते हैं यश, ऋतिक रोशन ने ठुकराया
राष्ट्रपति भवन में हुई पठान की स्क्रीनिंग, वायरल हुई तस्वीर
Daily Horoscope