हैदराबाद । साउथ सुपरस्टार महेश बाबू 2 साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' से वापसी कर रहें हैं। ऐसे में फैंस की उम्मीदें एक्टर से काफी ज्यादा हैं। माना तो ऐसा जा रहा था कि फिल्म काफी हिट होगी और दर्शकों को काफी प्रभावित करेगी। लेकिन अभी की जो रिपोर्ट है, उससे ऐसा लग नहीं रहा है, क्योंकि फिल्म कहीं-न-कहीं फैंस को पसंद नहीं आ रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस फिल्म की शुरूआती समीक्षाओं और सोशल मीडिया से ऐसा माना जा रहा है कि 'सरकारू वारी पाटा' एक औसत दर्जे की फिल्म है, जिसमें केवल मुख्य जोड़ी का काम अच्छा है इसके अलावा महेश बाबू की स्क्रीन उपस्थिति और कीर्ति सुरेश के साथ उनके प्रेम ट्रैक के अलावा, कथा और पटकथा दर्शकों के साथ जुड़ने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।
इस फिल्म के निर्देशन की बात करें तो 'सरकारू वारी पाटा' का निर्देशन 'सोलो' और 'गीता गोविंदम' फेम परशुराम पेटला ने किया है। ये पहली बार है जब परशुराम ने किसी बड़े स्टार के साथ काम किया है, तो ऐसे में परशुराम पर दर्शकों का मनोरंजन करने का दबाव तो था, पर वो ऐसा कर नहीं पाए और वह सुनहरे मौके का फायदा नहीं उठा पाए।
--आईएएनएस
अभिनेत्री 'कावेरी प्रियम' वेब स्पेस के लिए करना चाहती हैं काम
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
Daily Horoscope