नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा हर काम को बहुत ही बेहतरीन तरीके से करती हैं। ये बात किसी से छुपी नही है कि उनकी खूबसूरती और फिटनेस का राज योग है। हम स्टार के सोशल मीडिया के जरिए उनकी रूटीन लाइफ के बारे में जान सकते हैं। करीना कपूर खान प्यूमा ब्रांड के साथ जुड़ी हुई हैं। इस कड़ी में उन्होंने एक योग वीडियो फिल्म शूट की। वीडियो में करीना लिफ्ट से लेकर पार्किं ग तक, सभी जगह योग करती नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लॉन्चिंग इवेंट में करीना कपूर ने कहा, प्यूमा के लिए शूट किया गया वीडियो बेहद खास है। वीडियो के जरिए फैंस जान पाएंगे कि योग मेरे जीवन में कितना महत्व रखता हैं। मैं खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग करती हूं।
करीना ने आगे कहा, प्यूमा में योग से जुड़े कपड़ो का कलेक्शन बेहद शानदार है। यह न सिर्फ आरामदायक है, बल्कि स्टाइलिश भी है। आप प्यूमा के योगा आउटफिट को दोस्तों के साथ या परिवार के साथ कहीं भी पहन सकते हैं।
प्यूमा की मार्केटिंग हेड श्रिया सचदेव ने कहा है, करीना कपूर खान को योग काफी पसंद है। एक्ट्रेस का योग वीडियो बेहतरीन तरीके से शूट किया है।
उन्होंने आगे कहा, प्यूमा के योग आउटफिट्स कलेक्शन बेहद शानदार हैं। जिन्हें पहनने के बाद आपको कंफर्ट महसूस होगा।
प्यूमा कंपनी का दावा है कि इस बार आउटफिट्स कलेक्शन बेहद स्टाइलिश है। जिन्हें आप कहीं भी पहनकर जा सकते हैं। लोगों के लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए इन आउटफिट्स को डिजाइन किया गया है।
--आईएन्एनएस
आमिर खान ने होस्ट किया ट्रेलर प्रीव्यू, कार्यक्रम में उठाया पानीपुरी का लुत्फ
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक और पल्लवी जोशी करेंगे ए ह्यूमैनिटी टूर
'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए प्रशंसकों से मिलेंगे राजामौली और रणबीर
Daily Horoscope