साल 2021 में हमने कोरोना की दूसरी लहर को झेला और अब हम कोरोना की 3री लहर को झेलने की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना काल में हमने घर पर बैठे-बैठे छोटे परदे पर अनगिनत फिल्मों और वेब सीरीज का हर भाषा में मजा लिया। हमें एक से बढक़र एक दमदार वेब सीरीज घर बैठे देखने को मिली। कुछ वेब सीरीज के सीक्वल्स आए तो कुछ नई वेब सीरीज का आगाज हुआ। सीक्वल की बात करें तो इसमें सबसे धुआंधार रही मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन 2, फरहान अख्तर निर्मित इनसाइड एज-3, इललीगल-2 और सुष्मिता सेन की आर्या-2, जिसे दर्शकों ने बेपनाह प्यार मिला। नई सीरीज की बात करें तो मुंबई डायरीज 26/11 को लोगों ने खूब प्यार दिया। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसी सीरीज भी रही जिनमें बड़े सितारे व निर्देशक के नाम थे लेकिन वह दर्शकों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायी इनमें सबसे अव्वल रही तांडव, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खैर, आइए डालते हैं एक नजर वर्ष की चुनिंदा सीरीज पर—
'सरकारू वारी पाटा' बॉक्स ऑफिस पर कर रही है ताबड़तोड़ कमाई
अदीवी शेष पवन कल्याण के लिए 'मेजर' की विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने की योजना बना रहे
करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर लगा बी-टाउन के सितारों का मेला
Daily Horoscope