• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘स्लो मोशन’ गाने में दिशा पटानी के साड़ी लुक को लेकर छिड़ा विवाद

Disha Patani Slow motion sari look sparks debate - Bollywood News in Hindi

नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के ‘स्लो मोशन’ गाने में अभिनेत्री दिशा पटानी पीले रंग की साड़ी में डांस करते नजर आईं। इस गाने में दिशा के लुक को देखकर लोगों का कहना है कि ‘साड़ी कहां है?’

विशाल-शेखर ने इसे संगीत से सजाया है और नकाश अजीज व श्रेया घोषाल ने इसे अपनी आवाज दी है। गाने में दिशा सलमान संग डांस करते दिख रही हैं।

‘स्लो मोशन’ गाने में पीले रंग की साड़ी के पल्लू को रस्सी की तरह मरोडक़र दिशा के कंधे पर डाल दिया गया है। यूट्यूब पर महज 24 घंटे में इस गाने को 2.4 करोड़ लोगों ने देखा।

अवार्ड विजेता टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग शाह को लगता है कि साड़ी का सार ही इसमें पूरी तरह से धूमिल हो गया है।

शाह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘‘सभी के पास किसी चीज को नए अंदाज में पेश करने का विकल्प होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप साड़ी के उस मौलिक सार से दूर हट जाएं जिसने पीढिय़ों से इसे एक खूबसूरत परिधान बनाया है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता का हिस्सा है। आपको इसे कुछ उस अंदाज में ड्रेप करना चाहिए जिससे इसकी विशेषता बनी रहे।’’

डिजाइनर वारिजा बजाज ने आईएएनएस को बताया, ‘‘डिजानर्स साड़ी को, साड़ी गाउन, लहंगा साड़ी, जीन्स के साथ साड़ी और इसके साथ ही कुछ और खूबसूरत तरीकों से पेश करने पर काम कर रहे हैं।’’

वह आगे कहती हैं, ‘‘जब एक डिजाइनर साड़ी को अलग अंदाज में पेश करता है तो उसे इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि एक खूबसूरत नवीनीकरण और ट्रैजिक डिजास्टर के बीच एक पतली सी लाइन है। खराब तरीके से किया गया डिजाइन न केवल इसके लुक को बर्बाद कर देता है बल्कि साड़ी में नारीवाद के सार को भी खत्म कर देता है।’’

हालांकि मशहूर डिजाइनर रितु कुमार को ऐसा लगता है कि स्टाइलिस्ट ने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है।

रितु कहती हैं, ‘‘साड़ी एक बिना सिला हुआ गार्मेंट है और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न तरीकों से पहना जाता है। एक साड़ी नौ गज से तीन गज तक की हो सकती है। साड़ी का कोई मानकीकरण नहीं है।’’

वह यह भी कहती हैं, ‘‘साड़ी पहनने का कोई परम्परागत या हार्ड व फास्र्ट नियम नहीं है।’’

टेक्सटाइल पुनरुत्थानवादी मधु जैन को लगता है कि नए परिवर्तन के लिए जगह जरूर होनी चाहिए, लेकिन परम्परागत तरीके को भी बरकरार रखनी चाहिए।

कई लोगों को ऐसा लगता है कि दिशा का लुक गाने में साल 1990 के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ में रवीना टंडन के लुक से मिल रहा है तो किसी ने कहा कि यह माधुरी दीक्षित का ‘धक धक’ लुक है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पर जोक्स भी बनाए हैं।

एक यूजर ने ट्वीट किया : ‘‘दिशा के साड़ी के पल्लू को देखो, इसने दिशा को ठीक उसी तरह से ढका है जिस तरीके से मैं पूरे साल के दौरान अपने सिलेबस को कवर करता हूं।’’

किसी ने लिखा, ‘‘यह इकलौती ऐसी साड़ी है जिसमें पल्लू की जगह नाड़ा है।’’

दिशा की साड़ी पर कुछ मीम्स भी बन रहे हैं। एक ने लिखा, ‘‘अगर आप खुद को कभी बेकार महसूस कर रहे हैं तो इस गाने में दिशा के पल्लू के बारे में सोचें।’’

एक तस्वीर में दिशा की साड़ी के पल्लू पर इशारा करते हुए लिखा गया : ‘‘क्या मैं तुम्हारे लिए एक मजाक हूं?’’

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Disha Patani Slow motion sari look sparks debate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: disha patani, slow motion, sari look sparks debate, सलमान खान, भारत, दिशा पटानी, salman khan, bharat, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved