मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जिन्होंने हाल ही में 75वें कान्स फिल्म महोत्सव की जूरी में एकमात्र भारतीय के रूप में सुर्खियां बटोरीं, सोमवार रात मुंबई से फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना हो गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतिष्ठित फिल्म सभा में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दीपिका के आने वाले दो सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाले हैं। वह पूरे उत्सव में वहीं रहेंगी।
दीपिका, जिन्हें 75वें डे कान्स फेस्टिवल के लिए विशेष और बहुत ही शानदार जूरी का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था, फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा हैं।
उनके साथ ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी, स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस, अभिनेत्री पटकथा लेखक निमार्ता रेबेका हॉल, इतालवी अभिनेत्री जैस्मीन ट्रिंका, फ्रांसीसी निर्देशक लाडज ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और निर्देशक जोआचिम ट्रायर शामिल हैं।
--आईएएनएस
ओडिशा की 'श्रेया लेंका' बनी 'कोरियाइ इंडस्ट्री' का हिस्सा
महेश मांजरेकर की बायोपिक में वीर सावरकर का किरदार निभाएंगे रणदीप हुड्डा
नुसरत भरुचा और अनुद सिंह ने जयपुर मे अपनी फिल्म जनहित में जारी का दिया एक जरूरी संदेश
Daily Horoscope