• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुष्पक के बाद एक और मूक फिल्म, प्रयोग में दक्षिण आगे

Another silent film after Pushpak in south, prabhu deva will play a negative role first time - Bollywood News in Hindi

दक्षिण भारतीय फिल्मकार हिन्दी फिल्मकारों से बहुत आगे हैं। वे फिल्मों में प्रयोग करने से घबराते नहीं हैं। उनकी फिल्मों में नया प्रयोग देखने को मिलता है जिसे वहां का दर्शक पसन्द भी करता है। दो-तीन वर्ष पूर्व दक्षिण में अभिनेता विक्रम की फिल्म ‘आई’ का प्रदर्शन हुआ था। वैज्ञानिक फंतासी पर आधारित इस फिल्म का विषय इतना सशक्त था जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। प्रकृति के साथ इंसान द्वारा की जा रही छेडछाड स्वयं उसके लिए कितनी घातक है, यही इस फिल्म का संदेश था, जिसे मूल रूप से एक प्रेम कहानी के जरिये दर्शाया गया था। अस्सी के दशक में कमल हासन ने अपनी फिल्मों में कई प्रयोग किए थे और उन्होंने सफलता पाई थी। उस समय तमिल सिनेमा में सफलता के शिखर पर चल रहे कमल हासन ने एक तरफ जहां मणिरत्नम की एक्शन थ्रिलर से भरपूर ‘नायकन’ की, वहीं दूसरी ओर उन्होंने मूक फिल्म ‘पुष्पक’ का न सिर्फ निर्माण किया अपितु उसमें अभिनय भी किया। कमल हासन, अमला, फरीदा जलाल और टीनू आनन्द अभिनीत सिंगीतम श्रीनिवास राव द्वारा लिखित, निर्मित निर्देशित यह फिल्म अपने आप में बेहतरीन प्रस्तुती थी। 35 लाख की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ऐसा ही एक और प्रयास दक्षिण भारतीय फिल्म इतिहास में फिर से होने जा रहा है। फिर एक मूक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कोरियोग्राफर, निर्देशक व अभिनेता प्रभु देवा खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। तमिल भाषा में बनने वाली इस फिल्म का नाम ‘मरकरी’ बताया जा रहा है। तमिल हॉरर-थ्रिलर ‘देवी’ में नजर आ चुके अभिनेता-फिल्मकार प्रभुदेवा अब तमिल मूक फिल्म ‘मरकरी’ में एक नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। वह अपने करियर की पहली नकारात्मक भूमिका निभाने को उत्साहित हैं।

प्रभुदेवा ने कहा, मैं इस फिल्म के लिए उत्सुक हूं। यह रोमांचक फिल्म है। मैं कह सकता हूं कि यह मूक फिल्म है और इसमें अलग तरह की भूमिका में हूं। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित फिल्म में सानंथ, दीपक और रम्या नम्बीसन जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और वह अपनी अगली रिलीज के लिए तैयार हैं। कार्तिक अपने घर के बैनर स्टोन बैंच फिल्म्स के तले फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने दिया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तिरु फिल्म में कैमरे का काम संभालेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Another silent film after Pushpak in south, prabhu deva will play a negative role first time
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: silent film, pushpak, prabhu deva, negative role, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved