गत वर्ष से लगातार असफलताओं का सामना कर रहे अक्षय कुमार को लेकर सिने गलियारों में बहती हवाओं ने रुख बदल लिया है। विपरीत दिशाओं में बहती हवाओं ने समाचार दिया है कि अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म ओएमजी का दूसरा भाग ओएमजी-2 सिनेमाघरों के स्थान पर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही है। यदि यह समाचार सही है तो यह अक्षय कुमार की चौथी फिल्म होगी जो सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी। इससे पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्मों—लक्ष्मी, कठपुलती और अतरंगी रे—के साथ ओटीटी पर आ चुके हैं। इनमें से सिर्फ अतरंगी रे ऐसी फिल्म रही जिसे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली। इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसन्द करते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अक्षय कुमार काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। साल 2022 में रिलीज हुईं अक्षय कुमार की 5 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। साल 2023 में अभी एक ही फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वो भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। फिल्मों के फ्लॉप होने से मेकर्स और अक्षय कुमार दोनों परेशान हैं। शायद इसी सोच को लेकर अक्षय कुमार अब ओटीटी पर आने की तैयारी में हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ओमएजी 2 को लेकर एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बताया गया है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म एक्सपर्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। ये फिल्म वूट/जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है। इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ देना शुरू कर दिया। अक्षय कुमार के फैंस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स का कहना है कि अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से डर गए और ओटीटी पर फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि, फिल्म ओमएजी 2 की रिलीज को लेकर इस फिल्म के निर्माताओं द्वारा कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है।
असफलता के बावजूद अक्षय कुमार के पास इस वक्त कुछ ऐसी फिल्में हैं जो उनके करियर को फिर से पटरी पर ला सकती हैं। अक्षय ओएमजी 2 के अलावा बड़े मियां छोटे मियां, गोरखा, कैप्सूल गिल में काम करते नजर आएंगे। फिलहाल, अक्षय कुमार इन दिनों अपने एंटरटेनर टूर को लेकर विदेश में हैं। वैसे अक्षय कुमार को अब फिल्मों में अपने चरित्र को लेकर फैसला बदलना चाहिए। उन्हें संजय दत्त की तरह नायक के स्थान पर खलनायकी में अपने जौहर दिखाने का प्रयास करना चाहिए। संजय दत्त ने भी अपने करियर में लगातार असफलता के बाद स्वयं को दूसरी भूमिकाओं में ढालना शुरू कर लिया था, आज वे हिन्दी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनने वाली फिल्मों में भी पूरी तरह से खलनायक के तौर पर नजर आ रहे हैं।
बिग बी ने सऊदी अरब वाले दोस्त को गिफ्ट की 'शहंशाह' जैकेट
कंगना रनौत ने कॉलेज के दिनों की थ्रोबैक फोटो की पोस्ट...देखे तस्वीरें
आदिपुरुष: रामनवमी पर शुरू होगा मैग्नम ओपस का प्रमोशन, इस महीने रिलीज होगा ट्रेलर
Daily Horoscope