हैदराबाद । 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' फिल्म की सफलता के बाद से साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी ने नई फिल्म के लिए सुरेंद्र रेड्डी के साथ उनकी बड़े वजट की फिल्म 'एजेंट' के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म के निर्माताओं ने बताया था कि फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी। परंतु अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी नही हो पाई तो हो सकता है कि रिलीज डेट आगे बढ़े। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसा भी माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म के निर्माता इस फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर घोषणा भी कर सकते है।
इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में मलायालम एक्टर मामौन्टी एक खास भूमिका निभा रहे है जबकि युवा एक्ट्रेस साक्षी विध्या अखिल की प्रेमिका के रोल में दिखाई देगी।
फिल्म की कहानी को वक्कथंम वाकसी ने लिखा है। और इस फिल्म के निर्माण ए के एंटरटेनमेंट और सुरेंद्र 2 सिनेमा के जरिए हो रहा है।
--आईएएनएस
अभिनेत्री 'कावेरी प्रियम' वेब स्पेस के लिए करना चाहती हैं काम
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
Daily Horoscope