CP1 फलक वेंटीलेटर पर,पुलिस ने राजकुमार को धरा,देह व्यापार रैकेट की आशंका - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

फलक वेंटीलेटर पर,पुलिस ने राजकुमार को धरा,देह व्यापार रैकेट की आशंका

published: 11-02-2012

नई दिल्ली/मुजफ्फरपुर। बीते तीन सप्ताह से जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती दो वर्षीया फलक को फिर जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात राजकुमार व प्रतिमा नाम की एक महिला की गिरफ्तारी की है। राजकुमार ने अपनी किशोरी प्रेमिका को कथित तौर पर फलक सौंपी थी। फलक के बारे में एम्स ट्रॉमा सेंटर के न्यूरोसर्जरी के सहायक प्रोफेसर डॉ दीपक अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि फलक की हालत पहले से थोडी ठीक है लेकिन शुRवार रात उसे दोबारा जीवन रक्षक उपकरणों पर रखना पडा क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फलक की हालत स्थिर बताते हुए कहा, उसकी हालत स्थिर है। उसके सीने व खून में से संक्रमण दूर कर दिया गया है लेकिन उसके मस्तिष्क में संक्रमण अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। चिकित्सकों ने मस्तिष्क का संक्रमण दूर होने के बाद फलक की एक और सर्जरी किए जाने का संकेत दिया है। अग्रवाल ने कहा,जब एक बार मस्तिष्क का संक्रमण दूर हो जाएगा तब हम दिमाग की एक सर्जरी करेंगे जिसमें पेट के जरिए दिमाग में एक प्लास्टिक नली डाली जाएगी। इस नली के जरिए मस्तिष्क में मौजूद द्रव्य बाहर निकाला जाएगा। ज्ञात रहे, फलक को 18 जनवरी को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया था। उसे दाखिल कराने वाली एक किशोरी ने खुद को उसकी मां बताया था। फलक के सिर पर गहरी चोटें थीं और उसके शरीर पर इंसान के काटने के निशान थे। जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उसकी हालत बहुत गम्भीर थी। बताया गया कि राजकुमार ने अपनी किशोरी प्रेमिका को कथिततौर पर फलक सौंपी थी। फलक की मां मुन्नी उर्फ हफीजन खातून मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना अंतर्गत सिलौत गांव में रह रहे मोहम्मद जैनुल और सैनुन्निशां की बेटी है। जैनुल ने शनिवार को बताया कि फलक की हालत के लिये जिम्मेदार उनका दामाद शाह हुसैन है। वह मुन्नी को देह व्यापार के दलदल में धकेलने की बात करता था। उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना के लिये हुसैन जिम्मेदार है। 2005 में हुसैन ने मुन्नी के साथ विवाह किया था। अब दिल्ली पुलिस फलक के मामले को मानव तस्करी और देह व्यापार के बडे रैकेट से जोड कर देख रही है, जिसके तार अन्य राज्यों से भी जुडे हैं । दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से फलक की बहन को बरामद किया है जबकि उसके भाई का कुछ पता नहीं है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved