CP1 पंजाब, उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, दांव पर नेताओं की प्रतिष्ठा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

पंजाब, उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, दांव पर नेताओं की प्रतिष्ठा

published: 30-01-2012

चंडीगढ़/देहरादून। पंजाब विधानसभा की 117 तथा उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के चुनावों के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। पंजाब में जहां छुटपुट घटनाओं को छो़डकर मतदान शांतिपूर्ण रहा वहीं उत्तराखंड में किसी प्रकार की घटना की खबर नहीं है। इन चुनावों में पंजाब में अकाली-भाजपा और उत्तराखंड में भाजपा सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पंजाब के अमृतसर और अबोहर जैसे इलाकों में कुछ छिटपुट घटनाओं की खबर है जहां कुछ लोगों को चोटें आई हैं। दोनों राज्यों में शुरूआत में मतदाताओं में मतदान के प्रति बेरूखी नजर आई मगर, दिन चढने के साथ पोलिंग बूथों पर कतारें लगनी शुरू हो गईं। पंजाब में मतदान खत्म होने से दो घंटे तक करीब पचास फीसदी मतदान हो चुका था जबकि जबकि उत्तराखंड में 45 फीसदी के करीब था। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1078 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कांग्रेस की ओर इस पद के दावेदार अमरिंदर सिंह शामिल हैं। राज्य में 417 निर्दलीय और 93 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं। दोनों राज्यों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने क़डे सुरक्षा इंतजाम किए थे। पंजाब में जहां अर्धसैनिक बलों की करीब 200 कम्पनियों के अलावा करीब 71,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया, वहीं उत्तराखण्ड में केंद्रीय सुरक्षा बल की 75 कम्पनियां तैनात की गईं। इसके अतिरिक्त राज्य सशस्त्र बल की 25 कम्पनियां भी तैनाती की गई। कांग्रेस को जहां पंजाब में शिरोमणि अकली दल-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उत्तराखण्ड में भाजपा की सरकार को हरा देने का भरोसा है, वहीं सत्तारूढ ये पार्टियां सत्ता में वापसी का दावा कर रही हैं। राज्य में अधिकतर सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है, जहां अकाली दल-भाजपा, कांग्रेस और साझा मोर्चा के उम्मीदवार आमने सामने होंगे। कहीं-कहीं वामपंथी दल और मनप्रीत बादल की पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब भी टक्कर में हैं। लाम्बी, पटियाला सिटी, जलालाबाद और सामना सीट पर सभी की नजर है, क्योंकि लाम्बी से स्वयं प्रकाश सिंह बादल, पटियाला सिटी से अमरिंदर सिंह, जलालाबाद से उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल तथा सामना से अमरिंदर के बेटे रणिंदर सिंह मैदान में हैं। कांग्रेस नेता व राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल लहरा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। दो पूर्व अधिकारी डीएस गुरू और पीएस गिल Rमश: भादौर और मोगा विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव ल़ड रहे हैं। उत्तराखण्ड में रमेश पोखरियाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दोबारा काबिज होने वाले भुवनचंद्र खंडूरी कोटद्वार से भाजपा के उम्मीदवार हैं और पार्टी की जमीन बचाने की कोशिश में जुटे हैं।

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved