CP1 मासूम फलक के लिएअगले 48 घंटे अहम - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मासूम फलक के लिएअगले 48 घंटे अहम

published: 10-02-2012

नई दिल्ली। एम्स में भर्ती दो साल की बच्ची फलक की हालत में मामूली सुधार हुआ है। चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि अगले 48 घंटे बच्ची के लिए महत्वपूर्ण हैं। एम्स के ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोसर्जरी के सहायक प्रोफेसर दीपक अग्रवाल ने कहा, फलक की हालत पहले से थोडी बेहतर है। सांस सम्बंधी समस्या नियंत्रण में होने के कारण हमने सुबह उसे वेंटीलेटर से हटा दिया। लेकिन उसके इलाज को आगे बढ़ाने के बारे में निर्णय लेने के लिए अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण हैं। फेफडे और रक्त में हुए संक्रमण में कमी आई है लेकिन मस्तिष्क में अभी तक संक्रमण है जो चिंता का विषय है। हम उसके मस्तिष्क में संक्रमण के कम होने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद फलक के मस्तिष्क का ऑपरेशन कर प्लास्टिक नली डालकर संक्रमित तरल पदार्थ बाहर निकाला जाएगा। फलक को एम्स में 18 जनवरी को एक 15 वर्षीया किशोरी ने भर्ती किया था। किशोरी ने खुद को फलक की मां बताया था। बच्ची के चेहरे एवं शरीर पर मानव दांत के निशान थे और वह गम्भीर रूप से घायल थी।

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved